Lavanya Ka Ghar ? (लावण्या का घर ?)

 

लावण्या रंग में साक्षात सौंदर्य की देवी प्रतीत होती थी। गौर वर्ण, श्यामल केश,सुराही जैसी गर्दन और चाल ऐसी लुभावनी की हिरणी भी शर्मा जाए। पाक कला में दक्ष लावण्या ,पढ़ाई में सामान्य रही थी। उसकी माँ कौशल्या देवी ने उसे बड़ी ही सादगी से पाला था। कभी लावण्या आधुनिक परिधान पहनने के लिए कहती तो कौशल्या देवी तुरंत टोक देतीं “लावण्या बाबुल के घर लड़की सादा ही रहतीं हैं, अपने घर जाकर चाहे जितना फैशन करना”
लावण्या के कॉलेज से लड़कियाँ एजुकेशनल टूर पर जा रहीं थीं उसने भी माँ से अपने जाने के विषय में पूछा तो माँ का जवाब आया “लावण्या मुझे विवाह से पूर्व लड़की का यूँ घूमना -फिरना पसंद नहीं, जितना भारत भ्रमण करना हो अपने घर जाकर करना”
लावण्या उदास होकर स्वयं से पूछती “क्या यह मेरा घर नहीं है?”
लावण्या को कॉलेज के एक फंक्शन में गायत्री देवी जो कॉलेज की ट्रस्टी थीं, ने देख लिया और अपने बेटे मोहित के लिए पसंद कर लिया। विवाह का प्रस्ताव लावण्या के घर पहुंचा तो लावण्या की माँ अत्यंत प्रसन्न हुईं। आखिर इतना धनाढ्य परिवार जो मिला था।
आखिरकार लावण्या का विवाह मोहित से हो गया।
सुहाग कक्ष में ही लावण्या के समक्ष मोहित की सच्चाई सामने आ गयी। वह मदिरापान ..अफ़ीम.. चरस आदि का सेवन करता था। और फिर पशुवत आचरण करता था।
लावण्या के लिए उसके साथ जीवन निर्वाह करना किसी चुनौती से कम न था।
एक माह बाद लावण्या ने मोहित के वहशीपन की निशानियाँ अपनी सासू माँ को दिखाई तो उन्होंने तपाक से कह दिया “देखो लावण्या मैंने मोहित को बड़े लाड़-प्यार से पाला है, उसके लिए बहुत अमीर घरानों से रिश्ते आये किंतु मोहित ने तुम्हें कॉलेज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखा तो तुम पर हृदय हार बैठा। मैंने उसे बहुत समझाया कि तुम्हारा लो स्टेटस हमारे स्टैण्डर्ड से मैच नहीं करता, पर उसकी मति मारी गयी। और आज तुम मेरे मोहित पर ही उंगलियाँ उठा रही हो। तुम क्या जानो ये हाई सोसायटी के शौक हैं। यदि तुम हमारे साथ एडजस्ट नहीं कर सकतीं तो अपने घर चली जाओ “
सुनकर लावण्या के हृदय का दर्पण चूर -चूर हो गया। एक वाक्य जो उसके कानों में चुभने लगा वह था “अपने घर चली जाओ”
क्या यही इस समस्या का समाधान है?
मायके में बेटियों को यह कहकर बड़ा किया जाता है कि अपने घर जाकर अपने सारे अरमान पूरे करना… और फिर ससुराल से यह कहकर दुत्कारा जाता है कि “अपने घर चली जाओ”.. आखिर एक लड़की का घर कौन सा होता है?
मायका,जहाँ उसे ससुराल की अमानत समझकर बड़ा किया जाता है…या ससुराल जहाँ उसे हर क्षण परायेपन का एहसास कराया जाता है।

Comments

Shailendra Motivational Stories

Ramaa Ka Antadwandh (रमा का अंतर्द्वंद्ध )

Freedom From Darkness : (Tamas se Azaadi) in English

TAMAS SE AZAADI (तमस से आजादी) in Hindi

A peaceful sleep… :(सुकून की नींद)